विकास की नई मिसाल: पहले काम, फिर भूमिपूजन, पार्षद ने किया विकास नया मॉडल तैयार, लोगों ने की सराहना
पार्षद जगदीश यादव की अनोखी और प्रेरणादायी पहल

भोपाल। जनप्रतिनिधि अक्सर चुनाव जीतने के बाद औपचारिक भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत करते हैं, लेकिन वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद और नगर निगम एमआईसी सदस्य जगदीश यादव ने इस परंपरा को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने क्षेत्र में पहले विकास कार्य शुरू करवाए और फिर भूमिपूजन किया।
वीडियो देखें :-
नालियों के निर्माण का कार्य युद्धस्तर
बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए अशोक पांडे कम्युनिटी हॉल के पास नालियों के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवा दिया गया है। पार्षद जगदीश यादव ने खुद मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि पानी की निकासी सुचारू हो, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम
सिर्फ नालियां ही नहीं, क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण कार्य भी साथ-साथ प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे आने-जाने में लोगों को आसानी हो और गंदगी की समस्या न रहे। यह कार्य योजना लोगों की आवश्यकता और मौसमी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जो बताती है कि जनप्रतिनिधि यदि ईमानदारी और तत्परता से काम करें, तो ज़मीनी स्तर पर बड़ा बदलाव संभव है।
इसलिए जनता को पसंद है पार्षद जगदीश यादव
यही कारण है कि वार्ड क्रमांक 25 की जनता जगदीश यादव को न केवल पसंद करती है, बल्कि उनके हर प्रयास का स्वागत और सम्मान भी करती है। बिना दिखावे के सीधे काम पर फोकस करने का उनका तरीका दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक सीख है।
जगदीश यादव की यह कार्यशैली बताती है कि यदि देश के हर हिस्से में ऐसे ही पार्षद और नेता हों, तो ‘विकसित भारत’ का सपना जल्द ही साकार हो सकता है।