बीजापुर: जंगल में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ का इनामी नक्सलवादी सुधाकर ढेर
नक्सलियों की केंद्रीय समिति का सदस्य और शिक्षा विभाग प्रमुख था नरसिम्हाचलम उर्फ सुधाकर

आज़ाद सक्सेना
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क से लगे माड़ क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी नेता नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया। सुधाकर नक्सलियों की केंद्रीय समिति (Central Committee) का सदस्य था और उनके शिक्षा विभाग का प्रमुख भी था।
जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की संयुक्त कार्रवाई के तहत चलाया गया, जिसमें विशेष रूप से DRG (District Reserve Guard) के जवानों ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्रवाई माड़ क्षेत्र के अत्यंत दुर्गम और घने जंगलों में चल रही थी, जहां माओवादी लंबे समय से सक्रिय हैं।
सुधाकर आंध्र प्रदेश के चिंतापालुडी क्षेत्र का निवासी था और सुरक्षा एजेंसियों की सूची में वांछित था। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे, और राज्य सरकार द्वारा उस पर ₹1 करोड़ का इनाम घोषित किया गया था। वह नक्सल आंदोलन की रणनीति, प्रशिक्षण और शिक्षा अभियान का प्रमुख चेहरा था।
इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि इससे माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व को करारा झटका लगा है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, दस्तावेज और अन्य सामग्री भी बरामद की है।
बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान से नक्सली लगातार दबाव में हैं, और यह कार्रवाई इसी कड़ी में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।