भोपाल: रिहायशी इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग यूनिट पर जिला आपूर्ति विभाग का छापा, घरेलू सिलेंडर और मोटर जब्त

मौके से भारी मात्रा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर और गैस रिफिलिंग में उपयोग होने वाली मोटर भी जब्त की गई।

भोपाल: रिहायशी इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग यूनिट पर जिला आपूर्ति विभाग का छापा, घरेलू सिलेंडर और मोटर जब्त

भोपाल में इन दिनों जिला आपूर्ति नियंत्रण विभाग अवैध गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में माता मंदिर क्षेत्र के एक घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक खंडहरनुमा और जर्जर इमारत में छापा मारा गया। छापे के दौरान विभाग की टीम को वहां अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस भरने का काम करते हुए सबूत मिले। मौके से भारी मात्रा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर और गैस रिफिलिंग में उपयोग होने वाली मोटर भी जब्त की गई।

वीडियो देखें -

गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा

जानकारी के अनुसार, इस रिहायशी क्षेत्र में लंबे समय से एक खतरनाक और अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा चल रहा था। घरेलू सिलेंडरों से गैस निकालकर कारों में भरी जा रही थी, जो न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि भारी विस्फोट जैसी दुर्घटनाओं की आशंका को भी जन्म देता है। किसी भी समय यहां बड़ा हादसा हो सकता था।

टीम ने तत्काल कार्रवाई की

जैसे ही जिला आपूर्ति नियंत्रण विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने वाले आरोपी भागने में सफल हो गए। बावजूद इसके, मौके से पर्याप्त सबूत मिले और पूरा उपकरण जब्त कर लिया गया।

टीम ने की कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन ने किया। उनके साथ सहायक आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा, वसुंधरा तृणाल और टीके जामुलकर भी शामिल थे। संदीप भार्गव ने बताया कि अवैध रिफिलिंग से न सिर्फ सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में थी।

प्रकरण किया गया दर्ज

विभाग अब इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। साथ ही, आस-पास के क्षेत्रों में भी इसी तरह की अन्य गतिविधियों की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह के खतरनाक अवैध धंधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।