बीजापुर नेशनल हाईवे पर नक्सलियों का आतंक: ट्रक को किया आग के हवाले, मौके पर पहुंची फोर्स और फायर ब्रिगेड

बीजापुर नेशनल हाईवे पर नक्सलियों का आतंक: ट्रक को किया आग के हवाले, मौके पर पहुंची फोर्स और फायर ब्रिगेड

आज़ाद सक्सेना

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैला दी है। बीती रात भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के पास बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर नक्सलियों ने एक ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। हालांकि, मौके पर सुरक्षाबलों के पहुंचते ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया और यातायात दोबारा शुरू करवा दिया गया।

वीडियो देखे...

घटना का विवरण

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात करीब 10 बजे के आसपास की है, जब अज्ञात संख्या में सशस्त्र नक्सली अचानक नेशनल हाईवे पर आ धमके। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे एक ट्रक को रोका और चालक को नीचे उतारकर ट्रक में आग लगा दी। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। ट्रक के मालिक या चालक की ओर से अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, क्योंकि समय रहते चालक वाहन से उतर गया था।

सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही भैरमगढ़ थाने से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ। जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और हाईवे पर आवागमन को बहाल करवाया। सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में फैली दहशत को कुछ हद तक कम किया गया।

यात्री बसों को भेजा गया आगे

नक्सली घटना के कारण कुछ समय के लिए रास्ते में फंसी हुई यात्रियों से भरी बसों को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान करते हुए तुरंत आगे रवाना किया। ये बसें जगदलपुर की ओर जा रही थीं। यात्रियों को भी समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।

फायर ब्रिगेड ने संभाली कमान

ट्रक में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए बीजापुर से फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर रवाना किया गया। घटनास्थल दूरस्थ और पहाड़ी इलाका होने के कारण टीम को वहां तक पहुंचने में कुछ वक्त जरूर लगा, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।

नक्सलियों की रणनीति पर सवाल

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली अब भी सड़कों और आम नागरिकों को निशाना बनाकर सुरक्षा तंत्र को चुनौती दे रहे हैं। हाईवे जैसी मुख्य सड़कों पर इस प्रकार की वारदातें यह बताती हैं कि नक्सली अब भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिशों में लगे हैं। इससे एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर कब तक आम लोग इस तरह के खौफ में जीने को मजबूर रहेंगे?

हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना नक्सलियों के दुस्साहस और उनके बढ़ते हौसले की तरफ इशारा करती है। पुलिस और सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को संभाल लिया, लेकिन इस तरह की घटनाओं से बीजापुर जैसे इलाकों में रहने वाले आम लोगों में डर का माहौल फिर गहरा गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश की जा रही है।