रतलाम को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई सौगात – जीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का 8 जून को शुभारंभ ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक और गंभीर बीमारियों के लिए मिलेगी 24x7 विश्वसनीय सेवा

राजेश पुरोहित
रतलाम। जिलेवासियों के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। अब हृदय रोग, ब्रेन स्ट्रोक, रीढ़ की हड्डी की समस्या और गंभीर एक्सीडेंट जैसी आपात स्थितियों में इलाज के लिए रतलाम से बाहर बड़े शहरों की ओर दौड़ने की जरूरत नहीं होगी।
8 जून, रविवार को सुबह 10 बजे जीडी हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी विभाग का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी होंगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर करेंगे। महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह आयोजन 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल परिसर में किया जाएगा।
अब मिलेगा 24 घंटे सुपर स्पेशलिटी इमरजेंसी इलाज
गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जीडी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त कैथ लैब की शुरुआत हो रही है, जिसका संचालन अनुभवी वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग जैन करेंगे। इसमें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। हृदय रोग विभाग में डॉ. भरत कुमरावत और डॉ. विजय पाटीदार भी सेवाएं देंगे। जल्द ही ये सेवाएं आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भी उपलब्ध हो जाएंगी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
ब्रेन स्ट्रोक और न्यूरो समस्याओं के लिए विशेषज्ञ सेवा
सुपर स्पेशलिटी विभाग में न्यूरोसर्जन डॉ. प्रतीक मालपानी की सेवाएं भी शुरू होंगी। एक्सीडेंट में ब्रेन इंजरी, माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रिया अब यहीं की जा सकेगी। 24 घंटे इमरजेंसी आईसीयू, ट्रॉमा केयर, और सर्जरी यूनिट पूरी तरह से तैयार है।
महिलाओं के लिए आईवीएफ और अन्य सेवाएं
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. राधा वर्मा द्वारा आईवीएफ सेंटर की सेवाएं जारी रहेंगी। महिलाओं की बांझपन जैसी समस्याओं का उपचार आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है।
अन्य विशेषज्ञ सेवाएं भी रहेंगी उपलब्ध
गौरतलब है कि जीडी हॉस्पिटल पहले से ही कई क्षेत्रों में अग्रणी है। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. लेखराज पाटीदार, यूरो सर्जन डॉ. गौरव नाहर, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. पी. विलियम, कैंसर सर्जन डॉ. शैलेश पाटीदार, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. राजेश पाटीदार, एनेस्थेटिस्ट डॉ. देवेंद्र वैष्णव, और पैथोलॉजिस्ट डॉ. सलोनी जैन की सेवाएं लगातार जारी रहेंगी।
एक ही परिसर में सभी सुविधाएं
हॉस्पिटल परिसर में ही एमआरआई, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इससे आपातकाल में मरीजों को अलग-अलग स्थानों पर भटकने की जरूरत नहीं होगी। आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस, जोड़ प्रत्यारोपण, किडनी स्टोन, प्रोस्टेट जैसी बीमारियों का मुफ्त इलाज भी मिल रहा है। जल्द ही इस योजना में एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की सुविधा भी जोड़ी जाएगी।
गौरतलब है कि जीडी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रतलाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो जिले को हेल्थ केयर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।