जिला नरसिंहपुर में हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज द्वारा श्री सहस्त्रबाहु जी जन्म जयंती पर भव्य समारोह हुआ संपन्न
गाडरवारा में जिला स्तरीय कल्चुरी समाज का भव्य आयोजन सम्पन्न, पूरे नगर में रथ, ढोल बाजे , बड़े धूम धाम के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई इसके पश्चात् सुखदेव भवन में भव्यता के साथ सामाजिक सभा का आयोजन हुआ, इस दौरान श्री श्री सहस्त्रबाहु जी की आरती उतारी गई, इस सामाजिक कार्यक्रम में समाज को गौरवान्वित करने वाले सामाजिक बंधुओं को शाल, श्रीफल, शील, माला, आदि से पुरस्कृत कर सम्मानित करा गया, एवं स्वर्गीय सुभाष राय जी को श्रद्धांजिल अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में कल्चुरी समाज से पदाधिकारीगण सहित प्रदेश, जिले, तहसील, ग्रामों से पधारे वरिष्ठजन, माताएं बहने महिलाएं , युवा वर्ग आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इस सफल कार्यक्रम से समाज की एकजुटता बड़े रूप में प्रदर्शित हुई । मौजूद रहे– मुख्य अतिथि एक्स विंग कमांडर श्री विनोद राय जी, सामाजिक संत, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री हरिशंकर जायसवाल,पूर्व विधायक श्री सुनील जसवाल, श्री प्रकाश राय जी, श्री मनोहर राय जी, जिला संरक्षक श्री किशोर राय जी, जिला अध्यक्ष श्री पंकज चौकसे जी, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रखर राय, नगर अध्यक्ष श्री मनीष जसवाल जी, श्री रवि शेखर जसवाल जी, श्री अखिलेश राय, श्री नरेंद्र राय, श्री अखिलेश राय, श्री आशीष राय, श्री रवि राय, रुपेश राय, रितेश राय, नीरज राय सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति की उपस्थित रही ।