एअर इंडिया ने एक बार फिर 8 उड़ानें रद्द कीं, अब तक 84 फ्लाइट्स पर असर, DGCA ने बढ़ाई सख्ती
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश में विमान सेवाओं को लेकर एक बार फिर चिंता गहराने लगी है।

नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश में विमान सेवाओं को लेकर एक बार फिर चिंता गहराने लगी है। एअर इंडिया ने शुक्रवार को 8 और उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। इनमें 4 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइन कंपनी ने रद्दीकरण का कारण एयरपोर्ट मेंटेनेंस और ऑपरेशनल दिक्कतों को बताया है।
एअर इंडिया ने अपने बयान में यात्रियों से खेद जताते हुए कहा है कि वे फ्री री-शेड्यूलिंग या पूरा रिफंड ले सकते हैं। वहीं कंपनी का ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था देने की कोशिश कर रहा है।
इन उड़ानों को किया गया रद्द
डोमेस्टिक उड़ानें:
- पुणे से दिल्ली – AI874
- अहमदाबाद से दिल्ली – AI456
- हैदराबाद से मुंबई – AI2872
- चेन्नई से मुंबई – AI571
इंटरनेशनल उड़ानें:
- दुबई से चेन्नई – AI906
- दिल्ली से मेलबर्न – AI308
- मेलबर्न से दिल्ली – AI309
- दुबई से हैदराबाद – AI2204
12 जून से अब तक 84 फ्लाइट्स रद्द
12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद से लगातार एअर इंडिया की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 12 जून से 20 जून तक कुल 84 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।
- 12 जून – 5 उड़ानें
- 13 जून – 11
- 14 जून – 12
- 15 जून – 14
- 16 जून – 11
- 17 जून – 16
- 18 जून – 3
- 19 जून – 4
- 20 जून – 8 उड़ानें
यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि हादसे के बाद एयरलाइन की परिचालन व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है।
DGCA की सख्ती, ड्रीमलाइनर विमानों की जांच जारी
हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एअर इंडिया के बेड़े में शामिल बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष जांच शुरू की गई है। अब तक 33 में से 24 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि 2 विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर Aircraft on Ground (AOG) की स्थिति में हैं।
अन्य एयरलाइनों की फ्लाइट्स भी प्रभावित
तकनीकी खामियों का असर केवल एअर इंडिया तक सीमित नहीं है। इंडिगो और स्पाइसजेट की उड़ानें भी हाल के दिनों में प्रभावित हुई हैं।
- इंडिगो की दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस लौटी।
- स्पाइसजेट की हैदराबाद से तिरुपति जा रही फ्लाइट उड़ान भरने के बाद वापस लौटाई गई।
- इंडिगो की गुवाहाटी से चेन्नई फ्लाइट फ्यूल की कमी के कारण बेंगलुरु में उतरी।
तीन अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर अस्थायी रोक
एअर इंडिया ने मौजूदा परिचालन दबाव को देखते हुए 21 जून से 15 जुलाई तक तीन अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी ने अभी इन रूट्स के नाम स्पष्ट नहीं किए हैं।
यात्रियों के लिए एडवाइजरी
एअर इंडिया ने सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले फ्लाइट की ताजा स्थिति एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.com पर चेक करें या कस्टमर केयर नंबर 011-69329333 और 011-69329999 पर संपर्क करें।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयरलाइंस के संचालन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एक ओर DGCA ने सुरक्षा मानकों को लेकर निगरानी बढ़ाई है, वहीं यात्रियों के लिए यात्रा करना इस समय चुनौतीपूर्ण बन गया है। स्थिति सामान्य होने में अभी कुछ समय लग सकता है।