शाजापुर में दर्दनाक सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनभर घायल
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पचोर से मक्सी जा रही बारातियों से भरी एक बस को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस भीषण घटना में घायल हुए लोगों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं।
यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के ग्राम बंजारी और एकता होटल के पास यह भीषण टक्कर हुई। पचोर के कुमकुम मैरिज गार्डन, अयोध्या बस्ती से बारातियों से भरी बस मक्सी जा रही थी। बस में लगभग 30 से 40 बाराती सवार थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटते-पलटते खाई में जा घुसी। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और बाराती इधर-उधर बिखर गए। सड़क किनारे से गुजर रहे लोगों और आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना मिलते ही तराना पुलिस मौके पर पहुंची। 1033 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक की मौत, मासूम गंभीर
इस हादसे में साजिद पिता सलीम निवासी पार्वती, जिला सीहोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 5 वर्षीय मासूम अशांत पिता उस्मान निवासी मक्सी को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज शाजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे की सूचना मिलने पर तराना एसडीओपी भविष्य भास्कर और एसडीएम राजेश बोरासी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। एसडीओपी भास्कर ने बताया कि यह हादसा उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम बंजारी के पास हुआ है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही, बस को भी जब्त कर लिया गया है।
घायलों की सूची इस प्रकार है:
- यूनुस पिता महबूब, उम्र 45 वर्ष, निवासी पचोर
- बाबू पिता जगमाल खान, निवासी पचोर
- रफीक पिता याकूब खान, उम्र 55 वर्ष, निवासी पचोर
- हाफिज पिता इमाम खान, उम्र 45 वर्ष, निवासी पचोर
- जिशांत पिता नियाज मोहम्मद, उम्र 9 वर्ष, निवासी ताजपुर
- शकील खान पिता छोटे, उम्र 25 वर्ष, निवासी चायनी
- करीम खान पिता फजरू खान, उम्र 60 वर्ष, निवासी फिरोजपुर, हरियाणा
- अशांत पिता उस्मान, उम्र 5 वर्ष, निवासी मक्सी (गंभीर – इंदौर रेफर)
- ईश्वर पिता नाथू शर्मा, उम्र 56 वर्ष, निवासी आगर
- साजिद पिता सलीम, निवासी पार्वती, जिला सीहोर (मृतक)
स्थानीय लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए उचित उपाय करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार में दौड़ते ट्रक और कंटेनर हादसे को न्योता देते हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। कंटेनर चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है। इस हादसे ने फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले खतरों को उजागर कर दिया है।