कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का वायरल वीडियो बना जानलेवा, जबलपुर के शिक्षक की लूट के बाद हत्या
शादी का सपना दिखाकर ठग गिरोह ने रची साजिश, कुशीनगर में मिली लाश

जबलपुर/कुशीनगर। सोशल मीडिया पर एक मजाकिया सवाल किसी की जान ले सकता है—यकीन करना मुश्किल है, लेकिन जबलपुर के 49 वर्षीय शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की मौत इसी वजह से हुई। एक धार्मिक कथा के दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मजाक में पूछे गए सवाल, "मेरी शादी कब होगी महाराज?" का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों को यह मजाकिया लगा, लेकिन इसी वीडियो ने उनकी जिंदगी छीन ली।
वीडियो देखें :-
शादी का सपना दिखाकर बुलाया गया कुशीनगर
इस वायरल वीडियो को देखकर एक ठग गिरोह ने इंद्र कुमार को शादी का झांसा दिया। इंद्र कुमार, जो अविवाहित थे और विवाह की उम्मीद रखते थे, इस झूठे सपने में ऐसा फंसे कि उन्होंने अपनी एक एकड़ जमीन गिरवी रख दी और दुल्हन के लिए सोने के जेवर खरीदे। शादी के लिए 5 जून को वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर रवाना हुए, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया।
27 जून को मिली लाश, परिवार में मचा कोहराम
कई दिनों तक परिवार और पुलिस उन्हें तलाशते रहे। इस बीच 27 जून को कुशीनगर में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना आई, जिसकी पहचान बाद में इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई। शव की हालत और परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस जांच में खुली सनसनीखेज साजिश
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह ने पहले वीडियो देखकर इंद्र कुमार को निशाना बनाया। फिर शादी का लालच देकर कुशीनगर बुलाया, जहां लूट के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक महिला (फर्जी दुल्हन) सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
सवाल खड़ा करती है यह घटना
यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक सामान्य सा कंटेंट भी कैसे अपराधियों के लिए शिकार ढूंढ़ने का जरिया बन सकता है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और इसके पिछले मामलों की भी जांच कर रही है।
यह मामला सोशल मीडिया जागरूकता और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी है।