Bhopal News : लापता युवक की डैम में मिली लाश, कैफे संचालक पर हत्या का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के एक डैम में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली।

Bhopal News : लापता युवक की डैम में मिली लाश, कैफे संचालक पर हत्या का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
Bhopal Kamla Nagar Crime News

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के एक डैम में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। मृतक की पहचान शबरी नगर निवासी लालू यादव उर्फ अर्जुन के रूप में हुई है, जो 19 मई की रात से लापता था। परिजनों ने इस हत्या के पीछे नेहरू नगर के पलक कॉम्प्लेक्स स्थित एक कैफे संचालक शुभम नागेश्वर को जिम्मेदार ठहराया है।

मृतक की बहन का आरोप

मृतक की बहन ममता यादव ने आरोप लगाया कि लालू को रात में कैफे में बुलाया गया था, जहां वह सीसीटीवी फुटेज में 12:19 बजे प्रवेश करते हुए देखा गया, लेकिन बाहर नहीं निकला। आगे के फुटेज में चार-पांच युवक एक बॉक्स उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं, जो बाद में डैम में मिला और उसी में लालू की लाश थी। एक अन्य फुटेज में शुभम, लालू की शर्ट और जूते पहनकर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

 पुरानी रंजिश की बात आई सामने

परिजनों के मुताबिक शुभम और लालू के बीच पुरानी रंजिश थी। एक लड़की के मामले को लेकर शुभम के परिवार ने लालू को धमकी भी दी थी। ममता ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों के नाम सौंप दिए थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।