आयकर विभाग के अधीक्षक सोहन सिंह ने शूटिंग में रचाया इतिहास, ओपन इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित

भोपाल । मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली 10 मीटर एयर पिस्टल शूटर और आयकर विभाग भोपाल में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ श्री सोहन सिंह ने हाल ही में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और अपने विभाग का नाम रोशन किया है। उन्होंने न केवल अपने खेल कौशल से सबको प्रभावित किया, बल्कि एक नई प्रेरणा भी स्थापित की है।
BSF रीठी शूटिंग रेंज में दमदार प्रदर्शन
22 जून से 28 जून 2025 तक इंदौर के BSF रीठी शूटिंग रेंज में आयोजित 2nd MP Pre-State Shooting Competition में सोहन सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 शूटरों में जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से उत्कृष्ट निशानेबाज शामिल हुए थे। सोहन ने 9वीं रैंक हासिल कर यह सिद्ध किया कि कड़ी मेहनत और समर्पण का कोई विकल्प नहीं होता।
ओपन इंडिया प्रतियोगिता में स्थान पक्का
राजकीय स्तर पर प्राप्त इस रैंकिंग के आधार पर सोहन सिंह का चयन “Open India Shooting Competition” में हो गया है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है और इसमें चयन होना किसी भी खिलाड़ी के लिए गौरव की बात होती है। यह चयन उनके आगामी राष्ट्रीय खेल 2025 के लिए भी रास्ते खोल सकता है।
कर्तव्य और खेल का उत्तम संतुलन
सोहन सिंह न केवल एक कुशल अधिकारी हैं, बल्कि खेल के प्रति भी उतने ही समर्पित हैं। अपने कार्यालयीन कार्यों के साथ-साथ उन्होंने शूटिंग में जो अनुशासन और निरंतर अभ्यास दिखाया है, वह आज के युवाओं और अधिकारियों के लिए एक प्रेरक उदाहरण है।
उम्मीदों की नई उड़ान
सोहन सिंह के इस चयन पर उनके विभाग, साथियों और परिवार में हर्ष की लहर है। सभी को उम्मीद है कि वे ओपन इंडिया सहित आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश, विभाग और परिवार का नाम रोशन करेंगे।