गुलगांव में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 60 लाख से अधिक का माल जब्त

रायसेन जिले के 8 गांवों में आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुलगांव में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 60 लाख से अधिक का माल जब्त

रायसेन। आबकारी विभाग ने रायसेन जिले के सांची क्षेत्र के ग्राम गुलगांव सहित आठ गांवों में एक साथ दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान गुलगांव गांव में अवैध शराब बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। कार्रवाई के दौरान विभाग ने कुल 08 प्रकरण दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में देशी, विदेशी और कच्ची शराब के साथ-साथ महुआ लाहन भी बरामद किया गया है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 60 लाख 62 हजार 500 रुपये बताया गया है।

वीडियो देखें :-

आठ गांवों में एक साथ दबिश, गुलगांव में मिला शराब निर्माण का अड्डा

रायसेन जिले के सांची क्षेत्र के गुलगांव सहित आठ गांवों में आबकारी विभाग की टीम ने एक साथ दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान ग्राम गुलगांव में अवैध शराब निर्माण की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। यहां लंबे समय से कच्ची और देशी शराब का निर्माण किया जा रहा था।


तीन गिरफ्तार, 08 प्रकरण दर्ज

कार्रवाई के दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। विभाग ने कुल 08 प्रकरण दर्ज किए हैं। मौके से भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का कच्चा माल जब्त किया गया है।


60 हजार किलो महुआ लाहन जब्त, मौके पर किया नष्ट

आबकारी विभाग ने बताया कि 100 पाव देशी शराब, 50 पाव विदेशी शराब, करीब 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब, और लगभग 60 हजार किलो महुआ लाहन जब्त किया गया है। महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 60 लाख 62 हजार 500 रुपये आंकी गई है।


संयुक्त टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी ने किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई। वृत रायसेन के साथ औबेदुल्लागंज, बरेली और बेगमगंज के आबकारी अमले की संयुक्त टीम बनाई गई थी, जिसने मिलकर यह अभियान चलाया।


स्थानीय लोगों ने जताया संतोष

इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत की भावना देखी गई। लोगों ने आबकारी विभाग के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे अभियान भविष्य में भी चलते रहेंगे।