छतरपुर में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में महिला-बच्चे का अपहरण, पति को मारी गोली, वीडियो वायरल

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटकौह चौकी के शुमेडी ग्राम में शनिवार को एक खौफनाक और फिल्मी अंदाज में अपराध की घटना सामने आई।

छतरपुर में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में महिला-बच्चे का अपहरण, पति को मारी गोली, वीडियो वायरल

आशीष अवस्थी
छतरपुर :   लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटकौह चौकी के शुमेडी ग्राम में शनिवार को एक खौफनाक और फिल्मी अंदाज में अपराध की घटना सामने आई। एक दर्जन से अधिक हथियारबंद हमलावरों ने एक महिला और उसके छोटे बच्चे का सरेआम अपहरण कर लिया। घटना को अंजाम देने के लिए हमलावर कार और बाइकों से पहुंचे थे।

वीडियाे देखे -

पति पर चलाई गोलियां

बताया जा रहा है कि महिला के पति हरिराम प्रजापति ने जब आरोपियों का विरोध किया तो उन पर न केवल गोलियां चलाई गईं, बल्कि लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा भी गया। हरिराम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है

वीडियो आया सामने

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी संजय सिंह राजपूत अपने साथियों के साथ दिखाई दे रहा है, जिनके हाथों में अवैध हथियार और लाठियां हैं।

प्रेम पसंग का बताया जा रहा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। संजय सिंह राजपूत पर आरोप है कि उसने पहले से योजना बनाकर अपने साथियों को इकट्ठा किया और महिला को जबरन कार में बैठाकर गांव से फरार हो गया।

इलाके में दहशत

ग्रामीणों के अनुसार हमलावरों ने गांव में जमकर फायरिंग की है, हालाकि इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोग डर के साये में है तो वही इस घअना ने पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठा दिये है।