घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध उपयोग उजागर, खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमार कार्रवाई

टीटी नगर की कार वॉशिंग दुकान पर रिफिलिंग करते पकड़े गए, दो सिलेंडर और वाहन जब्त

घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध उपयोग उजागर, खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमार कार्रवाई

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक दुरुपयोग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माता मंदिर के पीछे स्थित एक कार वॉशिंग और डेंटिंग की दुकान में घरेलू सिलेंडरों से मारुति वैगनआर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। सूचना मिलने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दुकान से दो सिलेंडर, विद्युत मोटर और वाहन जब्त किया।

वीडियो देखें :-

कार में चल रही थी रिफिलिंग, प्रशासन ने पकड़ा रंगे हाथ

कार क्रमांक MP04 HC 4734 में विद्युत मोटर की सहायता से घरेलू एलपीजी गैस भरी जा रही थी। यह पूरी प्रक्रिया न सिर्फ कानून के खिलाफ थी बल्कि अत्यंत खतरनाक भी। इस कार में अवैध तरीके से गैस भरते समय मौके पर सहायक आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और दुकान में चल रही गतिविधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

सामग्री और वाहन जब्त, आरोपियों पर केस दर्ज

कार वॉशिंग दुकान का संचालन अंसार अहमद कर रहा था, जबकि वाहन चला रहा व्यक्ति अयाज खान था। दोनों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। मौके से दो घरेलू गैस सिलेंडर, दो गैस रिफिलिंग में उपयोग की जा रही विद्युत मोटरें जब्त की गईं। साथ ही जिस वैगनआर कार में रिफिलिंग की जा रही थी, उसे भी जप्त कर टीटी नगर थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

भविष्य में भी होगी सख्त कार्रवाई: प्रशासन

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग कानूनन अपराध है और इससे जनसुरक्षा को खतरा हो सकता है। खाद्य विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।

यह मामला अवैध रिफिलिंग और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर करता है, जिस पर सख्ती आवश्यक है।