गाजियाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला, सिपाही शहीद; हिस्ट्रीशीटर कादिर गिरफ्तार गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

गाजियाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला, सिपाही शहीद; हिस्ट्रीशीटर कादिर गिरफ्तार गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

गाजियाबाद  : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें नोएडा पुलिस के एक बहादुर सिपाही सौरभ कुमार शहीद हो गए। यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव की है, जहां नोएडा पुलिस की एक टीम एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा को पकड़ने गई थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने न केवल पथराव किया, बल्कि पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की।

नोएडा के फेस-3 थाने में 21 मई को दर्ज एक चोरी के मामले में कादिर का नाम सामने आया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह गाजियाबाद के नाहल गांव में छिपा है। इसी सूचना पर दरोगा सचिन कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम रविवार रात करीब 12:30 बजे गांव पहुंची और कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस टीम कादिर को लेकर गांव से बाहर निकलने लगी, पहले से खेतों की आड़ में घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गई और इसी बीच कादिर पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने में कामयाब हो गया।

हमले के बाद कादिर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलीं। इसी दौरान सिपाही सौरभ कुमार को एक गोली सिर में लग गई। घायल सौरभ को तत्काल गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सौरभ कुमार उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले थे। वे 2017 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे और अपनी ईमानदार और बहादुरी भरी ड्यूटी के लिए जाने जाते थे। उनकी शहादत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोमवार सुबह पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब मुख्य आरोपी कादिर को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान कादिर घायल हुआ है और उसका इलाज कराया जा रहा है।

गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और सिपाही सौरभ को श्रद्धांजलि दी। पुलिस विभाग ने इस घटना को कायराना हमला बताया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

इस घटना ने पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।